नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा: थाना सेक्टर-39 पुलिस और टप्पेबाज बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार

नोएडा, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर देर रात चेकिंग के दौरान टप्पेबाज बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि चार अन्य को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। यह जानकारी डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने दी।
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, 15-16 जुलाई 2025 की रात थाना सेक्टर-39 पुलिस दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सेक्टर-37 की ओर मुड़ने वाले कट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार (रजि. नं. डीएल 1जैडडी 3259, पीली नंबर प्लेट) में सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक्सप्रेस-वे से दादरी रोड की ओर आए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे नहीं रुके और भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने ग्रीन बेल्ट में गाड़ी मोड़ दी, जहां घबराहट में उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश, विकास पुत्र जय प्रकाश (निवासी भागलपुर, बिहार, हाल पता जे.जे. कॉलोनी, बबाना, दिल्ली) के पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर विकास के चार अन्य साथियों—रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो, मोहम्मद कुर्बान पुत्र बाबू जान, पिंटू उर्फ संजय पुत्र सलमान, और अमन पुत्र नन्हें मियां (सभी निवासी जे.जे. कॉलोनी, बबाना, दिल्ली, अमन का मूल पता पटियाली, कासगंज) को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार, दो रूमाल में बंधी कागज की गड्डियां (प्रत्येक पर एक-एक 500 रुपये का नोट), और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मुख्य अभियुक्त विकास का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी (धारा 420), चोरी (धारा 379), और अन्य धाराओं में मामले शामिल हैं। इसके अलावा, नोएडा के थाना सेक्टर-39 में भी उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 341/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि नोएडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *