लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों विधायकों ने आगामी पुलिस, जेल वॉर्डर, फायरमैन और अन्य सुरक्षा बलों की भर्तियों में आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव सौंपा।
विधायकों ने बताया कि कोविड-19 महामारी, तकनीकी अड़चनों और प्रशासनिक कारणों से कई भर्तियां लंबित रहीं या पूरी नहीं हो सकीं, जिसके चलते कई युवाओं की आयु सीमा पार हो गई। इसके बावजूद, ये युवा देश सेवा के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार से इन युवाओं को एक और अवसर देने की मांग की। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे प्रस्ताव को गंभीरता से सुना और युवाओं के हित में हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।” अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने जोड़ा, “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहले भी युवाओं के लिए सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं, और हमें विश्वास है कि इस बार भी युवाओं के हितों की रक्षा होगी।”श्री धीरेन्द्र सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी तैयारी पूरी लगन से जारी रखें और सरकार उनके हित में निर्णय लेने के लिए प्रयासरत है।