ब्रेकिंग न्यूज़ : दो वर्ष में 479 नक्सलवादी मारे गए, 58 सैनिक हुए शहीद, आरटीआई में गृह मंत्रालय का जवाब

-नॉएडा के समाजसेवी डॉ रंजन तोमर को मंत्रालय ने आरटीआई में दिया जवाब

नई दिल्ली/नोएडा, 11 अप्रैल।

पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार ने नक्सलवादियों पर शिकंजा और कसा है , जिसमें अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2025 तक 479 नक्सलवादी ढेर कर दिए गए हैं लेकिन इस दौरान 58 भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं , यह जानकारी समाजसेवी डॉ रंजन तोमर के सवालों पर ग्रह मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है।

दूसरे सवाल में पूछा गया था की देश के वह कौन कौन से राज्य हैं जहाँ अभी भी नक्सलवाद ने अपने फन फैलाया हुआ है और उसे पूरी तरह नहीं कुचला जा सका है , इसके जवाब में मंत्रालय कहता है की फिलहाल आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखण्ड , महाराष्ट , ओडिशा एवं तेलंगाना में नक्सलवाद जारी है।

डॉ रंजन तोमर ने जानकारी में  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं ग्रह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा लगातार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस दौरान भारतीय जवानों की शहादत एक बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या से देश को निजात दिलानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *