स्वच्छता के शिखर पर नोएडा: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सुपर स्वच्छ लीग पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों मिला 

-मिला गोल्डन सिटी अवार्ड

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा ने स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में ‘सुपर स्वच्छ लीग’ श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नोएडा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खत्री, जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, और वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा उपस्थित रहे।

नोएडा की स्वच्छता यात्रा है प्रेरणा का नया अध्याय
नोएडा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 3 से 10 लाख आबादी वाली श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया, जिसने चंडीगढ़ और मैसूर जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि नोएडा की स्वच्छता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। शहर ने न केवल ‘वाटर प्लस’ और ‘गार्बेज फ्री सिटी’ में 5-स्टार रेटिंग हासिल की, बल्कि ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में गोल्डन सिटी का दर्जा भी प्राप्त किया।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नोएडा की सराहना करते हुए कहा कि शहर ने “रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल” के सिद्धांत को अपनाकर स्वच्छता को अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाया है। उन्होंने नोएडा के कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, और शहरी स्वच्छता के नवाचारों को अन्य शहरों के लिए अनुकरणीय बताया। राष्ट्रपति ने नोएडा को ‘अपशिष्ट से धन’ की भावना को मूर्त रूप देने वाली सुंदर सारंगी भेंट की, जो बेकार सामग्रियों को कलात्मक कृति में बदलने का प्रतीक है।
स्वच्छता में नोएडा का योगदान

नोएडा ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई मानक स्थापित किए हैं। 411 एमएलडी क्षमता वाले छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के माध्यम से ट्रीटेड वाटर का उपयोग पार्कों और उद्यानों में किया जा रहा है। सेक्टर-54 और सेक्टर-91 में वेटलैंड्स का निर्माण, जो पहले कचरे के ढेर हुआ करते थे, नोएडा की पर्यावरणीय जिम्मेदारी को दर्शाता है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, स्रोत पृथक्करण, और रीसाइक्लिंग इकाइयों के विस्तार ने शहर को कचरा मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा, “यह सम्मान नोएडा के नागरिकों, सफाई कर्मचारियों, और प्रशासन की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमने स्वच्छता को एक सामाजिक संस्कार के रूप में अपनाया है और इसे और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

स्वच्छ शहर साझेदारी: नोएडा बनेगा प्रेरक

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खस कि ‘स्वच्छ शहर साझेदारी’ पहल की शुरुआत करते हुए नोएडा को एक मॉडल शहर के रूप में चुना, जो कम प्रदर्शन करने वाले शहरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगा। नोएडा अब अपने अनुभव और रणनीतियों को साझा करेगा, ताकि अन्य शहर भी स्वच्छता के मानकों को ऊंचा उठा सकें। केंद्रीय मंत्री ने नोएडा की इस उपलब्धि को “हर एक, स्वच्छ एक शहर” के मंत्र का जीवंत उदाहरण बताया।

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित रेडिसन होटल में स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया बल्कि नोएडा शहर की जनता की जन भागीदारी का भी आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा, नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल व आरके शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *