नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा विधायक पंकज सिंह बोले, नोएडा और लखनऊ ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-2025 में हासिल की शानदार उपलब्धि

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-2025 में ‘Super Swachh League Cities’ (3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी) में स्थान हासिल कर एक और गौरवशाली उपलब्धि अपने नाम की है। यह सम्मान नोएडा के जागरूक नागरिकों, समर्पित स्वच्छाग्रहियों, प्रशासन की प्रतिबद्धता और सामाजिक सहयोग का परिणाम है। नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नोएडा को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया।
नोएडा विधायक और उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा, “यह सम्मान नोएडा की जनता और प्रशासन की कड़ी मेहनत का प्रतीक है। स्वच्छता, नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में नोएडा लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। यह हम सभी नोएडावासियों के लिए गर्व का क्षण है।”वहीं, लखनऊ ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
पंकज सिंह ने लखनऊवासियों को बधाई देते हुए कहा, “लखनऊ ने अपनी सांस्कृतिक गरिमा के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”पंकज सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “स्वच्छ भारत मिशन आज एक जनआंदोलन बन चुका है। नोएडा और लखनऊ की यह सफलता पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।”नोएडा और लखनऊ की इस उपलब्धि ने स्वच्छता के प्रति उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। दोनों शहर भविष्य में भी स्वच्छता और सतत विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय मिसाल बनते रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *