नोएडा: एनएसईजेड के निकट पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, निर्माणाधीन साइट से चोरी का सामान बरामद

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने आज एन.एस.ई.जैड तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने निर्माणाधीन साइटों पर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदयेश कठेरिया के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन (रजि. नं. DL1LAB9814) को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन में सवार बदमाशों ने गाड़ी को तेजी से एन.एस.ई.जैड नाले की पटरी की ओर भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश, बबलू उर्फ अजय (24 वर्ष), घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायल बदमाश की पहचान बबलू उर्फ अजय पुत्र झड़ी महतो, निवासी गांव मचार, थाना आरा, जिला भोजपुर (बिहार), वर्तमान पता कुण्डा कॉलोनी, भंगेल, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान दो अन्य बदमाशों, जाहर पुत्र बाबूलाल (32 वर्ष), निवासी गांव देवरी सरकार, थाना पोवई, जिला पन्ना (मध्य प्रदेश), वर्तमान पता भट्टा कॉलोनी, भंगेल, और इब्राहिम पुत्र मूसा (20 वर्ष), निवासी गांव बूड़ा-बाड़ी, थाना गोलपोखर, जिला उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल), वर्तमान पता भंगेल, को भी गिरफ्तार किया। बरामद सामान:

  • 22 चोरी के प्रोप जैक सैटरिंग पाइप
  • 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस
  • 2 अवैध चाकू
  • घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन (रजि. नं. DL1LAB9814)

आपराधिक इतिहास:

  • बबलू उर्फ अजय के खिलाफ मु.अ.सं. 158/24, धारा 136(1), 139 विद्युत अधिनियम 2003 और 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
  • इब्राहिम के खिलाफ मु.अ.सं. 304/24, धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो निर्माणाधीन साइटों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा, ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस मुठभेड़ से निर्माणाधीन साइटों पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आगे की जांच जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *