नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : फोनरवा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, खेली फूलों की होली

नोएडा, 11 मार्च।

फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने होली के शुभ अवसर पर सोमवार को सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-52, नोएडा में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह, प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास, कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद,उत्तर प्रदेश,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, उत्तर प्रदेश के पूर्व
मंत्री श्री मदन चौहान, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह सहित बड़ी संख्या में फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगण तथा अन्य सम्मानित अतिथि शामिल रहे।

इस समारोह का संचालन राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कवि विनोद पांडे ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित हस्तियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने होली की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन की सराहना की। यह आयोजन आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *