नोएडा, 11 मार्च।
होली के उपलक्ष्य में होली मिलन, महामूर्ख हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन केप टाउन साहित्यिक मंच और केप टाउन AOA के संयुक्त तत्वाधान में 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
केप टाउन साहित्यिक मंच के संस्थापक श्री नवीन दुबे एडवोकेट ने बताया कि विगत तमाम वर्षों से सोसायटी में वो स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व होली पर कवि सम्मेलन का आयोजन सोसाइटी में कराते रहे हैं कोविड के बाद से कोई बड़ा आयोजन नही हुआ लेकिन इस बार ये बड़ा आयोजन कराया जाएगा जिसमें अखिल भारतीय मंचों के बड़े कविगण हिस्सा लेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि महामुर्खाधिराज के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है शीघ्र ही कार्यक्रम के अध्यक्ष महामुर्खाधिराज का नाम भी चयन और सहमति के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।