ग्रेटर नोएडा , 16 मार्च।
गौतम बुध नगर जिला भाजपा और नोएडा महानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष के नाम की औपचारिक रूप से रविवार को घोषणा कर दी गई। नोएडा महानगर से महेश चौहान को और गौतम बुद्ध नगर जिले से अभिषेक शर्मा को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
रविवार को बीजेपी की प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्षों की घोषणा की जानी थी इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा स्थित बीजेपी के जिला मुख्यालय पर पर्यवेक्षक पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद विनोद सोनकर चुनाव से प्रभारी एमएलसी शिवहरि दादरी विधायक तेजपाल नागर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह वर्तमान जिला अध्यक्ष गजेंद्र गजेंद्र मावी नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष गीता पंडित व अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई समर्थ कौन है बंद बजे के साथ और नारेबाजी के साथ नए जिला अध्यक्षों का स्वागत किया
जातीय आधार पर अगर आकलन करें तो नोएडा महानगर में 2004 के बाद ठाकुर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है इससे पहले जुगराज चौहान नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी तरह गौतम बुद्ध नगर जिले में श्री चंद शर्मा के बाद लगभग दो दशक बाद अभिषेक शर्मा को गौतम बुद्ध नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी हाई कमान को जिला अध्यक्षों के नाम तय करने में भारी माथा पच्ची करनी पड़ी है। महेश चौहान नोएडा विधायक पंकज सिंह के समर्थक हैं और लंबे समय से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परिवार से जुड़े हुए हैं। इसी तरह अभिषेक शर्मा गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी के प्रतिनिधि रहे हैं और डॉ महेश शर्मा की पैरवी पर ही अभिषेक शर्मा को गौतम बुध नगर भाजपा के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। महेश चौहान छलेरा गांव के निवासी हैं वे बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। महेश चौहान ने 1985 में नोएडा राजकीय महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसी तरह अभिषेक शर्मा मूल रूप से दादरी के निवासी हैं और ग्रेटर नोएडा में रहते हैं।