


पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद और एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत अट्टा बाजार और सेक्टर-18 जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना प्रभारी को पीसीआर और पीआरवी वाहनों के माध्यम से निरंतर गश्त सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दिया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।