नोएडा:ऑटो में बैठी सवारियों को लूटते थे, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ऑटो में बैठी सवारियों को न केवल लूटते थे बल्कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसके अंदर रखे सामान को भी उड़ा लेते थे।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने पुस्ता रोड, जेपी कट, सेक्टर-133 पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रविवार की रात को पुलिस ने एक संदिग्ध ई-ऑटो (रजि. नं. यूपी 16 एन.टी. 6433) को रोकने का इशारा किया। ऑटो सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान विकास (22 वर्ष) और पंकज प्रजापति (23 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम आसफपुर, थाना हजरतपुर, जिला बदायूं, वर्तमान में ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। पुलिस ने तीसरे साथी कार्तिक (24 वर्ष), निवासी ग्राम बलवारा, थाना जलमुंडी, जिला दुमका, झारखंड को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, 1350 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त ई-ऑटो बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि 14 जुलाई 2025 को सेक्टर-132 में ऑटो में सवार होकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें उक्त लैपटॉप और मोबाइल लूटा गया। इस मामले में थाना सेक्टर-126 में मुकदमा संख्या 0116/2025, धारा 309(4)/317(2) बीएनएस दर्ज है।अभियुक्तों ने सेक्टर-126 क्षेत्र में दो अन्य अपराधों कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी (मु.अ.सं. 105/25, धारा 303(2) बीएनएस) और एक अन्य घटना (मु.अ.सं. 117/25, धारा 303(2)/324(4) बीएनएस) को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की।
इसके अलावा, अभियुक्तों ने बताया कि बरामद नकदी उनके एक अन्य साथी आरिफ पुत्र गुड्डू के साथ मिलकर लूटी गई थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और हथियार अधिनियम के तहत मामले शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *