ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में आज एक मामूली नाली विवाद ने खौफनाक रूप धारण कर लिया। अभियुक्त प्रिन्स भाटी (पुत्र बृजपाल, निवासी आनंदपुर, बोबी तोंगड़) और उसके साथी मनोज नागर ने नाली से पानी निकालने को लेकर हुए वाद-विवाद के दौरान अनुप भाटी के भतीजे दीपांशु भाटी (21 वर्ष) और भाई अजयपाल भाटी (55 वर्ष) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पीड़ित अनुप भाटी (पुत्र बलवीर, निवासी ग्राम सैथली) ने बताया कि विवाद बेहद मामूली था। “हम लोग बस नाली साफ कर रहे थे, तभी प्रिन्स और मनोज ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। अचानक उन्होंने बंदूकें निकाल लीं और फायरिंग शुरू कर दी। मेरा भतीजा दीपांशु अभी युवा था, भविष्य संवार रहा था, और भाई अजयपाल परिवार का मुखिया थे। यह घटना ने हमें बर्बाद कर दिया,” अनुप ने हृदय विदारक स्वर में कहा।मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई संभाली। वर्तमान में क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस प्रकरण में चार विशेष जांच टीमों का गठन किया गया है, और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ शुरू हो चुकी है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियाँ खान ने घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद और निंदनीय घटना है। एक मामूली विवाद पर दो निर्दोष लोगों की हत्या करना असहनीय है। हमने अभियुक्त प्रिन्स भाटी और मनोज नागर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार स्पेशल टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएंगे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। जांच में उनके आपराधिक इतिहास की भी गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस की अपील है कि कोई भी विवाद थाने में सुलझाएं, ताकि ऐसी त्रासदी दोहराई न जाए।”स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि गांवों में पुरानी रंजिशें और संपत्ति विवाद अब जानलेवा हो रहे हैं। परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं और कह रहे हैं, “हमें सख्त सजा दिलाओ, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे।”पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जांच में अब तक कोई बड़ा सुराग मिला है या नहीं, इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।