ग्रेटर नोएडा, 13 मार्च।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में चिपियाना गांव की 23 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए लड़की के पिता और भाई को घटना के तीन घण्टे बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत नेहा पुत्री भानु राठौर निवासी ग्राम चिपियाना थाना बिसरख उम्र 23 वर्ष का सूरज पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बेसलौटा थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ के साथ प्रेम संबंध था। इस प्रेम संबंध पर नेहा के परिवारजनों को आपत्ति थी तथा परिवारीजनों के द्वारा नेहा को सूरज से मिलने पर रोक लगा दी गयी। 11 मार्च 2025 को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में नेहा ने सूरज के साथ परिवारीजनों से छिपकर बिना उनकी मर्जी के शादी कर ली।
इस बात की जानकारी जब नेहा के पिता भानु राठौर पुत्र प्रेमपाल एवं भाई हिमांशु को हुई तो दोनों ने मिलकर दिनांक 12.03.2025 की सुबह नेहा की हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त घटना का खुलासा करते हुये मात्र 03 घंटे में घटना कारित करने वाले मृतका के पिता भानु व भाई हिमांशु को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. भानू राठोर पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम चिपियाना थाना बिसरख
2. हिमांशु पुत्र भानू राठोर निवासी ग्राम चिपियाना थाना बिसरख