
थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात रिशाल प्लाजा, सेक्टर-03 के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
डीसीपी अवस्थी के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को थाना बिसरख पुलिस रिशाल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी 130 मीटर रोड (खैरपुर गोल चक्कर) की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर वे तेजी से भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों की मोटरसाइकिल रास्ते की खराबी के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई। घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश, विकास उर्फ विक्की (निवासी बरखेडा, बिनावर, बदायूं) घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया।
दूसरे बदमाश, अरविंद कुमार (निवासी मलखानपुर, थाना एलाऊ, मैनपुरी) को पुलिस ने काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अवैध .315 बोर देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल (नंबर DL 5S CT 1866) बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होंने 20 अगस्त 2025 को अपने साथी संजू के साथ मिलकर ब्लू बूम बैंकट हॉल के पास खुर्शीद नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। संजू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों अभियुक्त थाना बिसरख के मुकदमा संख्या 614/2025 (धारा 115(2), 105 बीएनएस) में वांछित थे।