नोएडा, 14 अप्रैल।
परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंम्बेडकर जी के 134 वें जन्मदिवस “दलित उत्थान सेवा समिति”डॉक्टर भीमराव अंम्बेडकर पुस्तकालय नोएडा के तत्वावधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 सैक्टर 95 नोएडा पर सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और हजारों की संख्या में परिवारों ने शिरकत की दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि बाबा साहब का जन्म दिवस ना केवल हमारा समाज बल्कि पूरा देश बड़े धूमधाम के साथ मनाता है हमारी समिति दलित उत्थान सेवा समिति एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय एवं संघ सहयोगी संगठन गेट नंबर 3 पर प्रातः 9:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों भंडारा वितरण और शरबत की व्यवस्था करती है हमारा हर संभव प्रयास रहता है कि दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
सोमवार को आयोजन में समिति अंम्बेडकर विहार सेक्टर 37 बाबा साहब की प्रतिमा पर प्रातः 9 बजे पुष्प अर्पण कर कार्यक्रमों का शुभारंभ करती है इस मौके पर दलित समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा शोभायात्रा को झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया जाता है शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गेट नंबर 3 दलित प्रेरणा स्थल पहुची वहां पर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के जीवन से संबंधित रचनाओं का वर्णन किया गया।
इस मौके पर समिति के संरक्षक गणेश जाटव बालक राम प्रधान भीमराज जाटव अध्यक्ष प्रीतम सिंह सत्यपाल सिंह उदय सिंह राजेंद्र ठेकेदार विजय कुमार पप्पू जगत सिंह रोहित चौधरी सौरभ चौधरी अजय गौतम राजकुमार “मोनू” सत्येंद्र सिरोही गोपाल चौधरी अमर सिंह नथोली सिंह सुखबीर सिंह इंजीनियर राम सिंह सुरेंद्र पाल उदयवीर सिंह जय सिंह ठेकेदार विक्रम प्रधान देवराज जाटव प्रवेश जाटव चंद्रमा प्रधान एड.प्रेम सिंह विवेक कुमार संजीव कमार देवराज और दलित समाज के बुद्धिजीवी/युवा एवं महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।