नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बीती रात नवोदय टाइम्स के फोटोजर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा पर उस समय दीपक शर्मा नामक शातिर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया जब वह अपने कार्यालय से घर पहुंचे। घायल प्रमोद शर्मा को जिला अस्पताल सेक्टर 39 में लाया गया। पुलिस के वरिष्ठ आला अधिकारी और पत्रकार तुरन्त अस्पताल पहुंचे। देर रात पुलिस ने इस घटना में शामिल हमलावर दीपक शर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ में मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले वांछित अपराधी दीपक पुत्र विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह नागौरी फार्म हाउस, सर्फाबाद के पास नियमित चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध दीपक को रोकने का प्रयास किया। दीपक ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस कार्रवाई में दीपक घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल से पुलिस ने एक अवैध .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। दीपक पर 28 जुलाई 2025 को मीडिया कर्मी प्रमोद पुत्र ठकरी दत्त शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप है, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा संख्या 328/2025 धारा 109/118(1) बीएनएस दर्ज है।अपराधी का आपराधिक इतिहास
दीपक का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, और नारकोटिक्स जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं।पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर के प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच की जा रही है।
दीपक का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, और नारकोटिक्स जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं।पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर के प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच की जा रही है।