नोएडा: साइबर क्राइम पुलिस ने कंपनी का डाटा चुराने वाले को हरियाणा से किया गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी का डाटा चोरी करने वाले अभियुक्त हवा सिंह को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और चार विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं।

एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अभियुक्त ने पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड (APML) कंपनी का डाटा अनधिकृत रूप से चुराकर ग्राहकों को कॉल किया और धोखाधड़ी से कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस मामले में 18 जून 2025 को थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 59/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें BNSS की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 238 और IT एक्ट की धारा 66, 66C, 66D, 72 के तहत कार्रवाई की गई।

पूछताछ में अभियुक्त हवा सिंह (निवासी आदमपुर, हिसार, हरियाणा) ने खुलासा किया कि वह पहले APML कंपनी में काम करता था। बाद में उसने खुद का पैकर्स एंड मूवर्स का व्यवसाय शुरू किया। वेबसीरीज देखकर उसने डाटा चोरी करने का तरीका सीखा और APML के ऐप की लॉगिन आईडी व पासवर्ड को हैक कर कंपनी का डाटा चुराया। इसके बाद वह कंपनी का कर्मचारी बनकर ग्राहकों से संपर्क करता था, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ।

साइबर जागरूकता के लिए पुलिस के सुझाव:
पासवर्ड को हमेशा मजबूत रखें, जिसमें अक्षर, अंक और विशेष चिह्न शामिल हों।
पासवर्ड नियमित रूप से बदलें और इसे डायरी में न लिखें।
अपने या परिवार के नाम, वाहन नंबर या मोबाइल नंबर को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल न करें।
एक ही पासवर्ड का उपयोग विभिन्न प्लेटफॉर्म पर न करें।
कंपनी के टोल-फ्री या हेल्पलाइन नंबर के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कंपनी के नाम पर संपर्क करने पर उसकी विश्वसनीयता की जांच करें।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *