नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने BHOR LIVING HUMANLY FOUNDATION के सहयोग से सेक्टर-108, नोएडा में गुरुवार को एक विशेष कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया। यह सत्र पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 200 महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
सत्र की मुख्य वक्ता प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मीनू वालिया ने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, निदान, उपचार और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैंसर की प्रारंभिक पहचान और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर देते हुए महिला पुलिसकर्मियों को स्व-जांच तकनीक, स्क्रीनिंग के लाभ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
सत्र में एडीसीपी (महिला सुरक्षा) श्रीमती मनीषा सिंह और एसीपी (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रशांली गंगवार भी उपस्थित रहीं। प्रश्नोत्तर सत्र में डॉ. वालिया ने प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया और कैंसर से जुड़े मिथकों को वैज्ञानिक तर्कों के माध्यम से तोड़ा।