गौतम बुद्ध नगर। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्युत विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, रखरखाव, और उपभोक्ता सेवाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानसून को ध्यान में रखते हुए विद्युत लाइनों की मरम्मत और जर्जर तारों को बदलने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, ट्रांसफार्मरों की समयबद्ध मरम्मत, और उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया, ताकि जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार, रितेश आनंद, और अन्य अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।