नई दिल्ली, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
राष्ट्रीय एकता और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत भारती’ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी ‘अनेकता में एकता’ अभियान की शुरुआत की है। इस 5 दिवसीय अभियान का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हुआ, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगन्नाथ कुंजबिहारी स्वाइन और उत्तर भारत प्रभारी इरफान अहमद ने किया।
यह अभियान सरदार पटेल की 562 रियासतों के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका को याद करने और देश के 150 विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों व 150 शहरों में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अभियान की अवधारणा जून 2025 में सूरत में आयोजित अखिल भारतीय बैठक में प्रस्तुत की गई थी। इसका लक्ष्य देश की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को उजागर करते हुए युवाओं में एकता की भावना को प्रोत्साहित करना और शैक्षणिक परिसरों में ‘मिनी भारत’ की झलक प्रस्तुत करना है।श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर नजीर गनई के साथ चर्चा में अक्टूबर माह में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।
जम्मू दौरे के दौरान भारत भारती की टीम ने आईआईटी जम्मू के निदेशक डॉ. मनोज गौर, माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रगति कुमार, क्लस्टर विश्वविद्यालय के डीन रणविजय सिंह और अन्य शैक्षणिक व सामाजिक हस्तियों से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस अभियान को पूर्ण समर्थन और व्यक्तिगत उपस्थिति का आश्वासन दिया।जम्मू में भाजपा मुख्यालय में पार्टी उपाध्यक्ष राजीव चारक के साथ हुई बैठक में अभियान की सफलता के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग का वादा किया गया।
अभियान के अंत में गांधीनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत भारती के समन्वयक जीवानंद शर्मा ने कहा, “यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विविधता में एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत और जन सद्भाव को दर्शाता है।”
भारत भारती’ का यह अभियान जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा, ताकि देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा मिले। इस पहल को जन स्वीकृति मिलने से यह एक अखंड और सामंजस्यपूर्ण भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।