खास खबर: नवनिर्मित सांसद आवासों में सतत विकास और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा: पीएम मोदी

नई दिल्ली (नोएडा खबर डॉट कॉम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित सांसद आवास परिसरों में सतत विकास के तत्वों को शामिल करने पर संतोष व्यक्त किया और इसे पर्यावरण अनुकूल व सुरक्षित भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप बताया। उन्होंने सौर ऊर्जा से संचालित बुनियादी ढांचे को शामिल किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई उपलब्धियों के साथ सतत विकास के अपने लक्ष्यों को लगातार आगे बढ़ा रहा है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के सांसद एक साथ रहकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करें। उन्होंने परिसर में क्षेत्रीय त्योहारों के सामूहिक आयोजन को प्रोत्साहन देने और निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को इनमें शामिल करने का सुझाव दिया। भाषाई सद्भाव को बढ़ाने के लिए सांसदों से एक-दूसरे की क्षेत्रीय भाषाओं के शब्द सीखने और सिखाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता और स्थिरता को परिसर की मुख्य विशेषता बताते हुए कहा कि सभी सांसदों को पूरे परिसर को स्वच्छ रखने की प्रतिबद्धता निभानी चाहिए।
उन्होंने सांसदों से एकजुट होकर राष्ट्र के लिए आदर्श स्थापित करने का आह्वान किया और मंत्रालय व आवास समिति से सांसद आवास परिसरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा आवास समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।यह पहल न केवल सतत विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि सांस्कृतिक एकता और स्वच्छता के प्रति सांसदों की सामूहिक जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *