नोएडा। ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
इस्कॉन नोएडा मंदिर में 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर मन्दिर के आसपास तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गई हैं।
इस्कॉन नोएडा के सह-अध्यक्ष वंशीधर दास, वेदान्त चैतन्य दास और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बुद्धिमंता दास ने बताया कि महोत्सव के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल, अस्थाई जूताघर और बैटरी चालित रिक्शा की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर गेट और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ नोएडा पुलिस और मंदिर प्रशासन की संयुक्त टीम तैनात रहेगी।
पंडाल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु आसानी से भगवान के दर्शन और प्रसाद प्राप्त कर सकें।आध्यात्मिक मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें भक्त भगवान की लीलाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां देंगे। युवाओं के मार्गदर्शन के लिए काउंसलर और भक्ति सिखाने वाली स्टॉल भी होंगी। एडोब चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, मंदिर प्रशासन ने 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गर्भवती महिलाओं से घर पर रहकर मंदिर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शन करने की अपील की है।
वंशीधर दास ने कहा, “हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं के लिए यह जन्माष्टमी महोत्सव सुखद और सुरक्षित रहे।