नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: परिवार को बंधक बना कर ले जा रहा था कैब ड्राइवर, पुलिस ने सर्विलांस से दबोचा

-परिवार ने ऑनलाइन एप से कराई थी बुकिंग

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)

थाना फेस-3 पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए एक परिवार को बंधक बना कर ले जा रहे कैब ड्राइवर नासिम पुत्र शफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। वह नाम बदलकर गाड़ी चला रहा था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार (रजि. नं. HR38AG7067) और दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।डीसीपी अवस्थी के अनुसार, यह घटना 14 अगस्त 2025 को सामने आई, जब अभियुक्त नासिम ने सेक्टर-119 से ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक परिवार को अपनी वैगनार कार में बैठाया। उसने परिवार को पर्थला गोलचक्कर के आगे बंधक बनाकर निर्धारित मार्ग से हटकर तेजी से गाड़ी चलानी शुरू की। परिवार के सदस्यों ने हिम्मत दिखाते हुए वीडियो बनाना शुरू किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसके कारण अभियुक्त घबरा गया और उन्हें टीपीनगर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना के आधार पर 15 अगस्त 2025 को सहारा कट से अभियुक्त को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि नासिम अपनी कार ऑनलाइन बुकिंग ऐप के जरिए चलाता है और धोखाधड़ी के लिए अपना नाम सोनू बताता है। उसका असली नाम नासिम है, और वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह नोएडा के सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113 में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र 24 वर्ष है और उसने 10वीं तक शिक्षा प्राप्त की है।डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार (रजि. नं. HR38AG7067) और दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
इस मामले में थाना फेस-3 में मुकदमा संख्या 329/2025, धारा 281/137(2)/127(2)/319/318(4)/336(2)/339/338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने कहा, “पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *