नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: थाना सेक्टर-58 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)

थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने दिनांक 16/17 अगस्त 2025 की रात्रि को सेक्टर-62 के पास चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

यह जानकारी एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने दी।पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में बदमाश सोहनपाल उर्फ सोनू (25 वर्ष, निवासी ग्राम इमलिया, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलंदशहर) घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 DA-1987), एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।सोहनपाल की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों, शुभम (24 वर्ष, निवासी ग्राम नंगला खरगी, थाना मिरहची, जिला एटा) और निखिल (21 वर्ष, निवासी मैनपुरी चौराहा, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद) को सेक्टर-68, नोएडा से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक अन्य चोरी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 EA-5086) बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मोटरसाइकिल (UP 16 DA-1987) सेक्टर-57, नोएडा से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा संख्या 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है। दूसरी मोटरसाइकिल भी नोएडा से चोरी की गई थी, जिसकी जांच जारी है।सोहनपाल उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें नोएडा, गौतमबुद्धनगर, और गाजियाबाद में चोरी, लूट, और आर्म्स एक्ट के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शुभम और निखिल के खिलाफ वर्तमान मुकदमा दर्ज है।

नोएडा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *