नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने दिनांक 16/17 अगस्त 2025 की रात्रि को सेक्टर-62 के पास चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
यह जानकारी एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने दी।पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में बदमाश सोहनपाल उर्फ सोनू (25 वर्ष, निवासी ग्राम इमलिया, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलंदशहर) घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 DA-1987), एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।सोहनपाल की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों, शुभम (24 वर्ष, निवासी ग्राम नंगला खरगी, थाना मिरहची, जिला एटा) और निखिल (21 वर्ष, निवासी मैनपुरी चौराहा, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद) को सेक्टर-68, नोएडा से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक अन्य चोरी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 EA-5086) बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मोटरसाइकिल (UP 16 DA-1987) सेक्टर-57, नोएडा से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा संख्या 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है। दूसरी मोटरसाइकिल भी नोएडा से चोरी की गई थी, जिसकी जांच जारी है।सोहनपाल उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें नोएडा, गौतमबुद्धनगर, और गाजियाबाद में चोरी, लूट, और आर्म्स एक्ट के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शुभम और निखिल के खिलाफ वर्तमान मुकदमा दर्ज है।
नोएडा