नोएडा: भारत विकास परिषद द्वारा भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 17 दिसम्बर से, कलश यात्रा और खाटू श्याम भजन संध्या भी होगी

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारत विकास परिषद, नोएडा द्वारा भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत कथा सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य परम पूज्य श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन 17 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक सेक्टर 19 में सामुदायिक केंद्र के निकट मैदान में होगा।आयोजन की शुरुआत 16 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे विशाल कलश यात्रा से होगी। इसमें लगभग 800 माताएं-बहनें कलश लेकर शामिल होंगी। यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर पूरे सेक्टर-19 का भ्रमण करेगी।
कथा के दौरान विशेष आकर्षण के रूप में राम जन्म उत्सव, फूल बंगला, भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन पूजा लीला, रुकमणी विवाह तथा होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके अलावा 25 दिसंबर 2025 को सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार श्री मुकेश बांगड़ा, बंटू भैया जी एवं अंजली द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे।
भारत विकास परिषद नोएडा समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रही है। इस कथा के माध्यम से एक विशेष उद्देश्य पूरा किया जाएगा – नोएडा सेक्टर-94 स्थित श्रीजी गौसदन में लगभग 450 नंदी (बैल) के लिए बाड़े का निर्माण। इससे गौमाता के साथ-साथ नंदी की सेवा का सार्थक प्रयास होगा। संस्था समय-समय पर गौशाला एवं अन्य सामाजिक कार्यों में योगदान देती रही है।कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बुजुर्गों के लिए कुर्सी एवं सोफा की व्यवस्था, अन्य भक्तों के लिए उचित बैठने का स्थान, पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था जिसमें सीसीटीवी कैमरे, महिला-पुरुष सुरक्षाकर्मी, स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। सुंदर झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी तथा प्रतिदिन प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था रहेगी। सभी आवश्यक अनुमतियां शासन-प्रशासन से प्राप्त कर ली गई हैं।
इस आयोजन में डॉ. महेश शर्मा (सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री), श्री सतीश गौतम (सांसद, अलीगढ़), श्री पंकज सिंह (विधायक, नोएडा), मुख्य यजमान श्री महेश बाबू गुप्ता, दैनिक यजमान श्रीमती सुशीला गोयल एवं वेद प्रकाश गोयल, श्री मुकेश गुप्ता, देवेंद्र गंगल, कुलदीप गुप्ता, दीपक गौतम, जे.एस. सोलंकी, शाखा संरक्षक प्रताप मेहता, मधुसूदन दादू जी, कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज जिंदल, राकेश कत्याल, स्वागत अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती कंचन गुप्ता, सह संयोजक श्रीमती पूजा गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति का सानिध्य मिलेगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गंगल, सचिव श्री रामरतन शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता, संयोजक संस्कार श्री अतुल वर्मा, श्री अनुज मंगल, श्री सत्यनारायण गोयल, श्री केशव गंगल, श्री विपिन मल्हन, श्री संजय गोयल, श्री राजीव अग्रवाल, श्री अल्पेश गर्ग, श्री संजय बाली आदि सभी सहयोगी सदस्यों के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
भारत विकास परिषद नोएडा ने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाएं और अपना सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करें। संस्था का उद्देश्य संपर्क, सहयोग, संस्कार एवं सेवा की भावना से समाज में सकारात्मक कार्य करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *