नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: सेक्टर-58 में पुलिस और वाहन चोर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बीती रात चौराहा से एनआईओएस जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-62, नोएडा में चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में कुख्यात वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज परिहार (26 वर्ष) को गोली लगने से घायल कर दिया। उसका दूसरा साथी अमन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई, जिसके बाद धीरेन्द्र ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने के इरादे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे धीरेन्द्र घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, रजि. नं. डीएल 3एस ईवी-5996), एक .315 बोर तमंचा, एक खोखा, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बरामद मोटरसाइकिल अप्रैल 2023 में दिल्ली के तुलगकाबाद से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में खुलासा
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में धीरेन्द्र ने बताया कि वह और उसका साथी अमन मिलकर राहगीरों से तमंचा दिखाकर मोबाइल और पैसे छीनने के साथ-साथ वाहन चोरी करते थे। लगभग एक माह पहले दोनों ने सेक्टर-62 के निरूपम वाटिका के पास एक व्यक्ति से आईफोन-14 छीना था, जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-58 में दर्ज है।
आपराधिक इतिहास
धीरेन्द्र के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और दिल्ली में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, और आर्म्स एक्ट सहित 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार साथी अमन की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *