नोएडा में राष्ट्रीय शब्दावली कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बरोला सेक्टर 49 में ‘शब्दावली दर्पण न्यूज़’ और ‘हनुमंत सेवा धाम’ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को “राष्ट्रीय शब्दावली कवि सम्मेलन” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विगत सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर उसी मंच पर आयोजित किया गया। कथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनभर कवियों ने धार्मिक मंच को सांस्कृतिक मंच में बदल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा के जयप्रकाश रावत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य विभूति कुमार सक्सेना और बरेली के कवि व कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ उपस्थित रहे।

‘राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच’ के संस्थापक और भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पं. साहित्य कुमार चंचल ‘साधक’ तथा ‘हनुमंत सेवा धाम’ के अध्यक्ष चौधरी सुंदर सिंह भाटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद की प्रसिद्ध कवयित्री पूनम माहेश्वरी की सरस्वती वंदना से हुई।

कार्यक्रम का संचालन पं. साहित्य कुमार चंचल ‘साधक’ और नेहा जैन ‘नेह’ ने संयुक्त रूप से किया।चौधरी सुंदर सिंह भाटी और उनकी समिति ने सभी रचनाकारों का साफा/पगड़ी बांधकर और अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया। कवि सम्मेलन में जे. पी. रावत, ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’, पूनम माहेश्वरी, सविता सिंह शमां, सुमित अग्रवाल, शायर हाशिम देहलवी, सतीश दीक्षित, नेहा जैन ‘नेह’, गीता शर्मा, अदिति अस्थाना, दास प्रेम, सत्यार्थ दीक्षित, और विशेष रूप से नवोदित छात्रा कवयित्रियों विभावरी वत्स और खुशी भाटी ने भक्ति, ओज, श्रृंगार सहित विभिन्न रसों और विषयों पर आधारित अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।
इन रचनाओं ने उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं को बार-बार तालियां बजाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में चौधरी सुंदर सिंह भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *