ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को घायल कर गिरफ्तार किया। घटना एम.टेक निर्माणाधीन कंपनी के सामने सड़क पर उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। तिलपता गोलचक्कर की ओर से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायलों की पहचान अनुज पुत्र दीन दयाल (21 वर्ष, मेरठ) और सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू पुत्र जहीरुद्दीन (22 वर्ष, मेरठ) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और 25 किलोग्राम चोरी का तांबे का तार बरामद किया। बदमाशों ने बताया कि यह तार एक निर्माणाधीन मकान से चुराया गया था, जिसे वे बेचने जा रहे थे।आपराधिक इतिहास:
अनुज के खिलाफ मेरठ और गौतमबुद्धनगर में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट सहित सात मामले दर्ज हैं। सलाउद्दीन के खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद में चार मामले दर्ज हैं, जिनमें SC/ST एक्ट, पोक्सो एक्ट, और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस ऑपरेशन को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।