जयपुर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नदबई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौलीछार निवासी अजय चौधरी की जयपुर में करंट लगने से असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही नदबई के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्वयं अजय के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की।
अवाना ने दिवंगत अजय चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अजय की मां सतवीरी सिकरवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर ढांढस बंधाया। अवाना ने कहा, “यह मदद परिवार के दुख को कम नहीं कर सकती, लेकिन इस कठिन समय में कुछ संबल जरूर देगी।”ज्ञात हो कि 14 वर्ष पहले पिता के निधन के बाद अजय चौधरी पर परिवार की जिम्मेदारी थी। वह जयपुर में एक कैफे में नौकरी कर अपनी मां और छोटे भाई का खर्च उठा रहा था। इस हादसे ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
अवाना ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के इस मानवीय कदम की जमकर सराहना की और उनकी संवेदनशीलता को आमजन के लिए प्रेरणास्रोत बताया।