नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के कार्यालय में सोमवार शाम को वर्क सर्किल 1, 2 और 4 के अंतर्गत आने वाली आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आरडब्ल्यूए की समस्याओं का समाधान करना और पूर्व में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा करना था।
बैठक में नोएडा प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह, हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर आरपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल, कपिल सिंह, राहुल वर्मा, प्रेमसेन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की। साथ ही, आरडब्ल्यूए द्वारा उठाई गई अन्य समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
फोनरवा के महासचिव केके जैन ने बताया कि मंगलवार, 10 सितंबर को वर्क सर्किल 6 से 10 के अंतर्गत आने वाली लगभग 35 आरडब्ल्यूए की एक और बैठक आयोजित होगी, जिसमें शेष मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, आरसी गुप्ता, डीएस रावत, गोविंद शर्मा, रामपाल भाटी, सुशील यादव, भिक्की लाल शर्मा, श्रीमती अनिता, ब्रिगेडियर वीके भट्ट, केएस कनक, केएल अवाना, सीएस तिवारी, गोपाल शर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, राजेश जैन, आरके सिंह, प्रवीन सिंह, रमेश्वर यादव, प्रमोद वर्मा, देवेंद्र सिंह, डॉ. तरसेम चंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।यह बैठक नोएडा के विभिन्न सेक्टरों की समस्याओं के समाधान और बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।