गौतम बुद्ध नगर, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत मतदेय स्थलों के निर्धारण के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, कांग्रेस नेता नीरज लोहिया, बसपा जिला अध्यक्ष लक्ख्मी सिंह, सपा नेता अनूप तिवारी, सीपीआईएम जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप, आप जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने मतदेय स्थलों के निर्धारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट ने अनुमोदित और प्रस्तावित मतदान केंद्रों की जानकारी साझा करते हुए राजनीतिक दलों के सुझावों पर ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही, प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए मतदेय स्थलों की अंतिम सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।