नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) और एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की शान को वैश्विक मंच पर चमकाने के लिए जनभागीदारी पर बल दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि 25 से 29 सितंबर 2025 तक होने वाला यह भव्य ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक उपलब्धियों और उद्यमशीलता की भावना को विश्व पटल पर प्रदर्शित करेगा।
इस मेगा इवेंट में देश-विदेश से उद्यमी, निवेशक, निर्यातक और क्रेता-विक्रेता शामिल होंगे, जो प्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने आरडब्ल्यूए और एओए के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रवासियों को इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश की शान में चार चांद लगा सकें। डीएम ने कहा कि यह ट्रेड शो न केवल उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों को भी गति देगा।
आयोजन की सफलता के लिए यातायात, पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा जैसे सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने जोर देकर कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी ही इस ट्रेड शो को उत्तर प्रदेश की शान का प्रतीक बनाएगी। बैठक में आरडब्ल्यूए और एओए के पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का वादा किया और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।

