नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित कुछ निजी स्कूलों को बम से संबंधित धमकी भरे ई-मेल प्राप्त होने की सूचना मिली थी। इन धमकियों से स्कूलों में हड़कंप मच गया और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित की।


पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल प्राप्त होने की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड), डॉग स्क्वायड और एंटी-सैबोटाज टीम मौके पर पहुंची। स्कूल परिसर, आसपास के क्षेत्रों, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। प्रारंभिक जांच में सभी ई-मेल होक्स (फर्जी) पाए गए और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एडिशनल कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि नोएडा स्थित कुछ स्कूलों को बम सम्बन्धित ई-मेल प्राप्त होने की सूचना मिली है। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एंटी सबोटाज टीम द्वारा स्कूलों व आस पास के स्थानों, मेट्रो स्टेशन, बाजार व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर गहनता से चेकिंग की गई है।
प्राथमिक जांच में ई-मेल HOAX मेल पाए गए हैं। सूचना पर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।”पुलिस ने बताया कि ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर शरारती तत्वों या फर्जी साबित हुई हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
![]()
