नोएडा,( नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गुरुवार को विकास भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राजस्व वसूली और आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्टांप, वाणिज्य कर, आबकारी, विद्युत, परिवहन, और अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें। परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने, वाणिज्य कर विभाग को जीएसटी वसूली बढ़ाने, और खनन विभाग को अधिक प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, आबकारी, मनोरंजन कर, श्रम, और स्टांप जैसे विभागों को भी शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया।
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों को तुरंत और पूरी गुणवत्ता के साथ निपटाया जाए। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा, अगर उनका विभाग शीर्ष 10 में शामिल नहीं हुआ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भैरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।