नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

वेव सीरीज “ग्राम चिकित्सालय” दिल को छूने वाली कहानी

वेव सीरीज” ग्राम चिकित्सालय” दिल को छूने वाली कहानी

नई दिल्ली, 11 मई।

अमेजन प्राइम पर रिलीज ग्राम चिकित्सालय’ एक दिल को छूने वाली, यथार्थपरक वेब सीरीज है, जो दिखाती है कि गाँवों में असली हीरो कौन हैं — वे लोग जो साधनों के बिना भी हार नहीं मानते।

एक साधारण-सी लगने वाली लेकिन भीतर से बेहद समृद्ध कहानी को परदे पर लाती है। कहानी एक छोटे से गाँव के चिकित्सालय के इर्द-गिर्द घूमती है — एक ऐसा अस्पताल जहाँ डॉक्टर कम हैं, साधन सीमित हैं, लेकिन उम्मीदें, जज्बा और इंसानियत की कोई कमी नहीं। यह केवल एक प्राथमिक अस्पताल की कहानी नहीं है; यह गाँवों की जिजीविषा, भरोसे और बदलाव की कहानी है। यह दिखाती है कि जब साधन नहीं होते, तब भी सेवा भावना और जिद कैसे चमत्कार कर सकते हैं।

अभिनय की दृष्टि से लगभग सभी कलाकार ठीक रहे पर मेडिकल ऑफिसर, भूटानी जी, गोविंद और इंदु मैडम की एक्टिंग बेहतरीन लगी l एक विशेष किरदार राम औतार चाचा को देखना मनोरंजक है l धूप से झुलसी पगडंडियाँ, बरसात में भीगती दीवारें, और अस्पताल के साधारण दृश्य भी बहुत जीवंत लगते हैं। बैकग्राउंड स्कोर सरल है, जो कहानी के साथ बहता है, कभी उस पर हावी नहीं होता।

मैने देख ली अगर आप जिंदगी की सीधी-सच्ची कहानियों को पसंद करते हैं, तो ‘ग्राम चिकित्सालय’ आपके लिए एक ज़रूरी अनुभव है।

समीक्षा-युवा कवि विनोद पांडेय की फेसबुक वाल से

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *