नोएडा,( नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतम बुद्ध नगर जिला बसपा के लिए हमेशा खास रहा है। क्यों? क्योंकि यह मायावती जी का पैतृक जिला है। उनका जन्मस्थान बादलपुर गांव इसी जिले में है, जो दादरी तहसील के बिसरख ब्लॉक में पड़ता है। मायावती जी के पिता प्रभु दास दिल्ली के डाक व तार विभाग में काम करते थे। बादलपुर से नोएडा सिर्फ 16 किलोमीटर दूर है, और यह गांव बसपा का एक मजबूत आधार रहा है। अब मायावती जी के निर्देश पर जिले की तीनों विधानसभा में हो रही बैठकें इस गांव के बहुजन भाइयों-बहनों को और मजबूत बनाने का अच्छा मौका हैं।
बादलपुर गांव में मायावती जी ने मुख्यमंत्री रहते कई विकास कार्य कराए। यहां अंबेडकर पार्क, सरकारी स्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज और कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज जैसे संस्थान बने। गांव में सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्था भी बेहतर हुई। ग्रामीण कहते हैं कि मायावती जी के समय गांव की सूरत बदल गई। लेकिन कुछ किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर पुरानी शिकायतें भी हैं। फिर भी, जाटव और दलित समुदाय यहां मायावती जी को अपना आदर्श मानता है। गुर्जर बहुल गांव होने के बावजूद, बसपा को यहां हमेशा समर्थन मिला। 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने इसी सीट पर जीत हासिल की थी।
अब बसपा संस्थापक कांशीराम साहेब की 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली पुण्यतिथि को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले में बैठकें हो रही हैं। जिला अध्यक्ष लखमी सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया है। ये बैठकें जेवर, दादरी और नोएडा विधानसभा क्षेत्रों में हैं। बादलपुर दादरी विधानसभा का हिस्सा है, तो यहां के लोग खासतौर पर उत्साहित हैं। मायावती जी का पैतृक गांव होने से जिले की राजनीति में बसपा का दबदबा बढ़ सकता है।
बैठकें: समय और जगह
जेवर विधानसभा: 12 सितंबर 2025, दोपहर 3 बजे। जगह- फार्म हाउस, दनकौर (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नगर के पास)। जेवर में किसानों की जमीन की समस्या है, बसपा इन्हें जोड़ेगी।
दादरी विधानसभा: 13 सितंबर 2025, दोपहर 2 बजे। जगह- पूर्व विधायक प्रत्याशी मनवीर भाटी जी का घर, बिसरख, ग्रेटर नोएडा। बादलपुर इसी इलाके में है, तो स्थानीय बहुजन मजबूत होंगे।
नोएडा विधानसभा: 14 सितंबर 2025, शाम 4 बजे। जगह- मोरना बारात घर, सेक्टर 35, नोएडा। शहरी बहुजनों को जोड़ने का मौका।
जिला अध्यक्ष लखमी सिंह कहते हैं, “मायावती जी का पैतृक गांव बादलपुर हमारा गौरव है। बाबा साहेब का मिशन बसपा पूरा करेगी। सभी समय पर आएं।” ये बैठकें 2027 चुनावों की तैयारी भी हैं। भाजपा का यहां दबदबा है, लेकिन बसपा बहुजन वोटों को एकजुट कर चुनौती देगी। बादलपुर के लोग कहते हैं, “मायावती जी हमारी बेटी हैं, उनका आशीर्वाद चाहिए।”
नोएडा