नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। बीएसपी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस (9 अक्टूबर 2025) की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित इस निरीक्षण के दौरान स्थल की दयनीय और जर्जर हालत देखकर नेता भड़क उठे।
उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को साफ-सफाई और मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने का अल्टीमेटम दिया, जिसमें कहा गया कि 9 अक्टूबर तक सभी सुधार पूरे होने चाहिए।यह निरीक्षण बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के आदेश पर किया गया। बीएसपी के पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं, तथा पूर्व सांसद गिरीश चंद, जो मेरठ, मुरादाबाद और अलीगढ़ मंडल के प्रभारी हैं, निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके साथ मुख्य कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश कश्यप, मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर कृष्ण इंदौरिया, गोविंद भाटी (मंडल प्रभारी), जिला अध्यक्ष लखमी सिंह, महानगर अध्यक्ष नरेश प्रधान, विनोद शर्मा, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष संजय बरोला, दिनेश गौतम तथा विधानसभा प्रभारी किशन भारती मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान स्थल की खराब स्थिति पर नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। जिला अध्यक्ष लखमी सिंह ने बताया कि प्रेरणा स्थल, जो दलित समाज की प्रेरणा का प्रतीक है, वर्तमान में कचरे, टूट-फूट और रखरखाव की कमी से ग्रस्त है। उन्होंने कहा, “यह स्थल कांशीराम और बाबा साहेब आंबेडकर के संघर्षों का स्मारक है। इसकी दुर्दशा देखकर दुख होता है। हमने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 9 अक्टूबर तक साफ-सफाई, मरम्मत और सभी सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए, वरना पार्टी आंदोलन करेगी।”
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, उप महाप्रबंधक, महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी निरीक्षण स्थल पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बीएसपी नेताओं को आश्वासन दिया कि सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का निर्माण बीएसपी सरकार के दौरान मायावती के नेतृत्व में किया गया था, जो 82 एकड़ क्षेत्र में फैला है और दलित नेताओं की मूर्तियों व स्मारकों से सुसज्जित है। पिछले कुछ वर्षों से इसकी रखरखाव को लेकर शिकायतें आ रही हैं। जून 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, और कार्य चार चरणों में चल रहा है, जो 2026 तक पूरा होने का अनुमान है। सितंबर 2025 में अतिरिक्त 65 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिल चुकी है।बीएसपी नेताओं ने निरीक्षण के बाद कहा कि यह स्थल बहुजन समाज की आस्था का केंद्र है, और इसकी स्थिति सुधारना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पार्टी ने 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें हजारों समर्थक शामिल होंगे। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है, और सोशल मीडिया पर भी बीएसपी कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठा रहे हैं।