नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर तेजी से कार्रवाई करने की मांग की है।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब तीन महीने पहले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आरडब्ल्यूए के प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा के लिए सभी सर्किलों में बैठकें की गई थीं। इन बैठकों में सर्किल प्रभारियों ने बताया कि ज्यादातर विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजे जा चुके हैं। हालांकि, योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने प्रस्तावों की स्थिति जानकर कुछ हद तक संतोष जताया, लेकिन स्वीकृति और कार्यान्वयन की धीमी गति पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की। कई प्रस्ताव लंबे समय से लंबित हैं, जिसके कारण प्राधिकरण आवंटित बजट का सही उपयोग नहीं कर पा रहा। इससे नोएडा के विकास कार्य रुक रहे हैं और प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने कहा कि नोएडा के निवासियों के हित और शहर के समग्र विकास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं को जल्द लागू करना जरूरी है। उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मांग की कि लंबित प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति दी जाए और स्वीकृत प्रस्तावों पर तुरंत काम शुरू हो। के.के. जैन ने यह भी अनुरोध किया कि विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी समय-समय पर संबंधित आरडब्ल्यूए को दी जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कार्यों में तेजी आए।