लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले त्योहारों को सब हर्षोल्लास से मनाएं, लेकिन लोगों की सुरक्षा और सुविधा पर पूरा ध्यान दें। शुक्रवार को उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस अधिकारी सब जुड़े। सीएम ने सभी विभागों से त्योहारों की तैयारियां बताईं और साफ निर्देश दिए कि शांति बनी रहे, कोई उपद्रव न हो।
मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं को ताकत दें
सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति प्रोग्राम महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और खुद के पांव पर खड़े होने की कोशिश है। 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन ये पांचवीं बार शुरू होगा और एक महीना चलेगा। इसके लिए सब डिपार्टमेंट रेडी रहें। जागरूकता फैलाने के लिए 21 सितंबर शाम को हर जिले में महिला पुलिसकर्मी बाइक रैली निकालेंगी। 22 सितंबर से पब्लिक जगहों और गर्ल्स स्कूलों पर एंटी-रोमियो स्क्वायड शोहदों पर नजर रखें और सख्ती करें।महिला बीट पुलिस वाले गांवों में जाकर लोगों को महिलाओं की सेफ्टी के बारे में बताएं और सरकारी स्कीम्स की जानकारी दें। पिंक बूथ हमेशा एक्टिव रहें। अच्छा काम करने वाली महिलाओं को ढूंढें और जिला व राज्य स्तर पर सम्मान दें।
सीएम बोले, हर आम आदमी को सेफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।त्योहारों में शांति बनाए रखें, बदमाशों को सबक सिखाएं। सीएम ने कहा कि पिछले त्योहार शांति से बीते, वही हाल इस बार भी हो। पितृ विसर्जन, नवरात्रि, दशहरा, गांधी जयंती, शास्त्री जयंती, अग्रेसन जयंती, वाल्मीकि जयंती, दीवाली, दीपोत्सव, देव दीपावली और छठ जैसे मौकों पर टीमवर्क और लोगों का साथ जरूरी है। ये समय संवेदनशील है, तो सब 24×7 अलर्ट रहें।बदमाशों या अराजक लोगों को पहले से पहचानें और रोकें। माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से पेश आएं – उनकी ही भाषा में जवाब दें। उपद्रव बर्दाश्त नहीं होगा। सोशल मीडिया पर नजर रखें, फेक अकाउंट्स से अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत एक्शन लें। सच्ची खबरें सोशल मीडिया पर शेयर करें।शरारती लोग दूसरे धर्म के लोगों को भड़काने की कोशिश करेंगे, ऐसी साजिशों पर भारी पड़ें। हर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार रखें। छोटी बात को लापरवाही से बड़ा झगड़ा न बने, इसलिए तुरंत रिस्पॉन्स दें। कोई बुरी घटना हो तो डीएम या एसपी खुद साइट पर पहुंचें। संवेदनशील केस में सीनियर अफसर लीड करें। अपराधी डरें, लोग पुलिस पर भरोसा करें।सफाई, बिजली, हेल्थ सब परफेक्ट रखेंत्योहारों में सफाई का खास ध्यान हो। म्यूनिसिपल और पंचायत डिपार्टमेंट एक्स्ट्रा मेहनत करें। मंदिरों में साफ-सफाई और पानी की अच्छी व्यवस्था हो। बिजली बिना रुकावट मिले। सड़कों की मरम्मत जल्दी पूरी करें, ताकि कोई परेशानी न हो।हॉस्पिटल में दवाइयां, स्नेक वेनम और रेबीज इंजेक्शन हमेशा उपलब्ध रहें।
इमरजेंसी और ट्रॉमा सर्विसेज 24 घंटे चलती रहें। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत किट और सूखा राशन सबको मिले। मौत पर 24 घंटे में परिवार को मुआवजा दें। बाढ़ से घर गिरे लोगों को ऊंची जगह पर प्लॉट दें, और जरूरत हो तो कॉलोनी बनाएं – नाम महिला मुखिया के। गोशालाओं की बेहतर देखभाल हो। किसानों को समय पर खाद-बीज मिले।शिकायतें जल्द सुलझाएंसीएम ने कहा कि IGR, समाधान दिवस, CM हेल्पलाइन या नेताओं को मिलने वाली जनता की परेशानियां समय पर सुलझाएं। अफसर रोज घटनाओं की रिव्यू करें।विकसित भारत-विकसित यूपी 2047 कैंपेन के तहत 300 से ज्यादा एक्सपर्ट्स को जिलों में भेजा गया है। हर जिले में 5-10 एक्सपर्ट चुनें, जो लोगों से बात करें और सुझाव लें।