नोएडा, 21 मार्च।
दिल्ली आश्रम रोड को सिग्नल फ्री किये जाने के कारण अधिक संख्या में वाहन डीएनडी मार्ग का प्रयोग कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आवागमन करते है। डीएनडी एवं चिल्ला की ओर से आने वाला याताायत डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे मर्ज होता है, जहां मार्ग की चौडाई कम होने के कारण मार्ग पर बॉटलनेक की स्थिति होती है।
पीक ऑवर्स के समय उक्त स्थान पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में आवश्यकता पडने पर आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले यातायात का सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से सैक्टर 15 की ओर डायवर्जन किया जायेगा। यातायात सामान्य स्थिति में होने पर चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाला यातायात सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा।
कृपया वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे एवं यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।