गौतमबुद्ध नगर : तीन जोन में पुलिस का अभियान चला, 711 लोग खुले में शराब पीते मिले

गौतमबुद्ध नगर, 21 मार्च।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर श्री शिवहरि मीना के पर्यवेक्षण में तीनो जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा शराब पीकर गाडी चलाने वालो/खुले में शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है एवं ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जा रही है। 20 मार्च को तीनों जोन में 5660 लोगों की जांच हुई और 711 लोग खुले में शराब पीते मिले जिन पर कानूनी कार्रवाई हुई और 3926 वाहनों की जांच में 828 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

नोएडा जोन में कुल 2034 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 167 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1353 वाहन चैक करते हुये 260 वाहनो के चालान एवं 4 वाहनों को सीज किया गया है।

सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 2077 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 424 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1471 वाहन चैक करते हुये 355 वाहनो के चालान एवं 5 वाहनों को सीज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 1549 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 120 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1102 वाहन चैक करते हुये 213 वाहनो के चालान एवं 03 वाहनों को सीज किया गया है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में कुल 5660 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 711 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 3926 वाहन चैक करते हुये 828 वाहनों के चालान किये गये व 12 वाहनों को सीज किया गया है।

आईटीएमएस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध एम.वी. एक्ट व अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी। दुपहिया वाहन को नशे की हालत में चलाने पर या तीन सवारी पर वाहन को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी थाना मोबाइल,सेक्टर मोबाईल, क्लेस्टर मोबाईल व पीसीआर एवं यातायात पुलिस व पीआरवी वाहनों को भी लगातार क्षेत्र के भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *