ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा: 25 मार्च से शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का कार्य होगा शुरू, ट्रैफिक डायवर्जन देखकर ही निकलें

ग्रेटर नोएडा, 21 मार्च।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मार्ग चौडीकरण / मरम्मत का कार्य 25 मार्च से शुरू किया जाना है। इस कार्य के दृष्टिगत वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान जरूर पढ़ लें। इससे लोगों को दिक्कत नही होगी।

1- इटहेडा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन किसान चौक / गौर सिटी मॉल चौक से तिगरी गौलचक्कर की ओर ताज हाईवे होते हुए गन्तव्य की ओर जा सकते है।

2- तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एक मूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रोजा चौक से छपरौला फ्लाईओवर / छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं (गाजियाबाद) होते हुए गन्तव्य की ओर जा सकते है।

3- ए.बी.ई.एस., गाजियाबाद / एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर, एनएच-24/विजयनगर बाईपास मार्ग से ताज हाईवे से तिगरी गोलचक्कर होते हुए किसान चौक / गौर सिटी मॉल चौक से गन्तव्य की ओर जा सकते है।

कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *