नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा का जेवीसीसी लाफ्टर क्लब, जो 2016 से हर साल ‘दान उत्सव’ के रूप में खुशियों और मदद का जश्न मनाता आ रहा है, इस बार फिर एक प्रेरणादायक कहानी लिखने को तैयार था। यह कहानी है एकता, दया और मानवता की, जो मुश्किल हालात में भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की ताकत रखती है।
शुक्रवार की सुबह करीब 100 लोग सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा हुए। उनके दिलों में एक ही मकसद था—उन लोगों की मदद करना, जिन्हें प्रकृति की मार ने बेसहारा छोड़ दिया। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने भारत के कई हिस्सों को तबाह कर दिया था। परिवार अपने घर खो चुके थे, और बुनियादी ज़रूरतों के लिए जूझ रहे थे। ऐसे में नोएडा लाफ्टर क्लब ने ठान लिया कि वे इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़े होंगे।
इस खास मौके पर जेवीसीसी के अध्यक्ष, रियर एडमिरल के. झांग ने शंखध्वनि के साथ दान उत्सव कैंप का उद्घाटन किया। उनके साथ थीं दिल्ली की लाफ्टर एंबेसडर डॉ. संतोष शाही, जिनकी मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी प्रेरक बना दिया। कमांडर नरेंद्र महाजन ने बताया कि 3 और 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, लोग बर्तन, कपड़े, सूखा राशन, बैटरी और नकद दान दे सकते हैं। ये सारी चीज़ें एनजीओ ‘गूंज’ को सौंपी जाएंगी, जो उन्हें ठीक करके ज़रूरतमंदों तक पहुंचाएगा।
‘गूंज’ की एक 10 मिनट की प्रस्तुति ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल छू लिया। यह प्रस्तुति सिर्फ़ एक जानकारी नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा थी, जिसने दिखाया कि कैसे शहरी कचरे को उपयोगी संसाधनों में बदला जा सकता है। रियर एडमिरल झांग ने ‘गूंज’ के इस अनोखे प्रयास की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ दान नहीं, बल्कि एक नई उम्मीद को जन्म देने का काम है।”
कार्यक्रम का अंत एक छोटे से लाफ्टर योगा सेशन के साथ हुआ, जो न सिर्फ़ लोगों को हंसाने में कामयाब रहा, बल्कि उनके दिलों को और भी बड़ा कर गया। दान देने का उत्साह इतना था कि हर कोई कुछ न कुछ देने को उत्सुक था—कोई कपड़े, कोई राशन, तो कोई दिल से दुआएं। कमांडर नरेंद्र महाजन ने सभी का धन्यवाद किया, खासकर जेवीसीसी के उन सदस्यों का, जिन्होंने इस नेक काम को संभव बनाया।