नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 9 अक्टूबर को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात दबाव की आशंका को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और जाम से बचने की अपील की है।
यातायात पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आ रहे वाहनों पर दलित प्रेरणा स्थल के पास दबाव पड़ने की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्टेड वाहन सेक्टर-37 से होते हुए अट्टा चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
इसी प्रकार, एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आ रहे मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-4 के पास यातायात का दबाव बढ़ने पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर डायवर्जन लागू होगा। यहां से वाहन सेक्टर-18 होते हुए रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर चौक या सेक्टर-18 अंडरपास से एलीवेटेड रोड के जरिए आगे बढ़ सकेंगे।ट्रैफिक पुलिस ने फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास भी विशेष व्यवस्था की है। यदि यहां ट्रैफिक जाम हो गया, तो सेक्टर-14 फ्लाईओवर से वाहनों को सेक्टर-15 गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद यातायात सेक्टर-15 गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक, अट्टा चौक, सेक्टर-37 होकर गंतव्य तक पहुंचेगा।
पार्किंग व्यवस्था: जाम से बचें, निर्देशों का पालन करें।कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है:
सभी बसों की पार्किंग: डीएनडी टोल के पास बाय पास मार्ग और सड़क किनारे।
पारी चौक से सेक्टर-37 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले हल्के वाहन: दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के अंदर।
दिल्ली की ओर से आने वाले हल्के वाहन: फिल्म सिटी के अंदर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में।
कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहन: सेक्टर-95 गंदा नाला के पास दलित प्रेरणा स्थल की अंडरग्राउंड पार्किंग में।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि जाम की स्थिति बने, तो वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। किसी भी ट्रैफिक संबंधी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा, “कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।”