ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को आयोजित विचार संगोष्ठी ‘समाज में विश्वास निर्माण में मीडिया और प्रशासन की भूमिका’ ने पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों और बुद्धिजीवियों को एक मंच पर लाकर समाज में विश्वास के सेतु को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा की। इस कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन, मीडिया और शैक्षणिक क्षेत्र के दिग्गजों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन सामाजिक संवाद और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया।
संगोष्ठी में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के निदेशक ध्रुव गलगोटिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मीडिया और प्रशासन समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिनकी निष्पक्षता और पारदर्शिता से ही जनता का विश्वास अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर सकारात्मकता फैलाने और फेक न्यूज के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मीडिया हमारा सहयोगी है। मिशन शक्ति जैसे अभियानों में मीडिया की भूमिका ने जागरूकता बढ़ाने में मदद की है।” उन्होंने नियमित संवाद सत्रों की आवश्यकता पर बल दिया ताकि सूचनाओं का पारदर्शी प्रवाह हो। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर सूचना को सत्यापित करने के बाद ही उस पर समाचार लिखना चाहिए। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लेकर उसे आगे बढाने से पहले पूरी तरह जांच कर ही लिखना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार और नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक राम कृपाल सिंह ने कहा कि मीडिया को तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता पर ध्यान देना होगा। “सनसनीखेज खबरों के बजाय ग्रामीण और सामाजिक मुद्दों को उठाकर हम विश्वास निर्माण में योगदान दे सकते हैं,” उन्होंने जोर दिया।
अमर उजाला के कंसलटिंग ऑडिटर विनोद अग्निहोत्री ने डिजिटल युग की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने फेक न्यूज और ट्रोलिंग से निपटने के लिए फैक्ट-चेकिंग यूनिट्स और डिजिटल साक्षरता अभियानों की जरूरत बताई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि शहरी विकास में पारदर्शिता और जन सुनवाई से विश्वास बढ़ता है। उन्होंने विकास परियोजनाओं की सकारात्मक कवरेज की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदेश भाटी ने इस आयोजन को भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया और नियमित संवाद की प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम में छात्रों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पैनल चर्चाओं और प्रश्नोत्तर सत्रों में फेक न्यूज, पत्रकारिता नैतिकता और प्रशासनिक सुधारों पर विचार-विमर्श हुआ।अंत में, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी समाज में विश्वास निर्माण के लिए एक सकारात्मक कदम है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।
इस अवसर पर एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य, पत्रकारिता के छात्र और बड़ी संख्या में मीडिया के लोग शामिल हुए।