नोएडा: कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन ने विधायक पंकज सिंह से मिलकर दिया नगरीय सुविधा विभाग के गठन का सुझाव

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
कनफेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (कोनरवा) के अध्यक्ष पी.एस. जैन ने सोमवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नोएडा की विभिन्न समस्याओं और आरडब्ल्यूए के कार्यों के त्वरित निपटारे पर विस्तृत चर्चा की।

जैन ने सुझाव दिया कि नोएडा प्राधिकरण में कार्यों के निष्पादन में देरी और फाइल स्वीकृति में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए एक स्वतंत्र नगरीय सुविधा विभाग स्थापित किया जाना चाहिए। इस विभाग को जल, सीवर, सफाई, नालियों की मरम्मत व सफाई, मच्छर नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि नोएडा को 5 जोन में बांटकर इन कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि नगरीय सुविधा विभाग में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को कार्यकारी और उप-कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए, जो पूरी तरह स्वतंत्र हो और प्राधिकरण से इसका कोई संबंध न हो। साथ ही, परियोजना स्टाफ, स्वास्थ्य अधिकारी, वित्त विभाग और अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी प्राधिकरण से अलग कर इस विभाग के अधीन की जाए। इससे अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी और कार्यों में गति आएगी।

कोनरवा अध्यक्ष ने यह भी प्रस्ताव रखा कि प्राधिकरण द्वारा इन कार्यों पर खर्च की जाने वाली राशि को नगरीय सुविधा विभाग के लिए बजट के रूप में आवंटित किया जाए। इससे नोएडा में बुनियादी सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन और नागरिक समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *