नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
दीपावली के त्योहार को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने व्यापक अभियान शुरू किया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 8 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए और लगभग 183 किलोग्राम मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट कराए।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने गुरुवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की। सेक्टर-66 के मामूरा में बीकानेर स्वीट्स से मिल्क केक और ग्रेट एवरग्रीन स्वीट्स से छेना स्वीट्स का 1-1 नमूना लिया गया। सिकंदराबाद रोड, लडपुरा में माधव स्वीट्स से खोया का 1 नमूना लिया गया और 16 किलो प्रदूषित खोया नष्ट कराया गया। पनवारी में मेघम स्वीट्स से बर्फी और घोड़ी बछेड़ा में पालम स्वीट से कलाकंद का 1-1 नमूना लिया गया। साथ ही, राम प्रीत द्वारा मोटरसाइकिल से सप्लाई किए जा रहे 75 किलो रसगुल्ले का 1 नमूना लिया गया और बाकी रसगुल्ले प्रथम दृष्टया मिलावटी होने के कारण नष्ट कराए गए।
फेस-2 सब्जी मंडी में चौधरी डेयरी और जेके पनीर भंडार से पनीर के 1-1 नमूने लिए गए, जबकि 92 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया गया।सर्वेश मिश्रा ने कहा कि सभी 8 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद वासियों को मानक के अनुरूप शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ मिल सकें। ![]()
