नोएडा: सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनैती के गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई में मोबाइल फोन चोरी और छिनैती करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच अभियुक्तों दीपांशु उर्फ दीपू, चाँद मोहम्मद, कुनाल कुमार, कुनाल यादव और ललित कुमार को जलवायु विहार के पीछे खाली मैदान से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 11 चोरी/छिनैती के मोबाइल फोन, एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल (रजि. नं. DL7SCM5382) बरामद की गई।

अपराध का तरीका: सुनियोजित और चालाकी भरा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने अपराध को अंजाम देने के लिए सुनियोजित तरीके अपनाते थे। वे पहले भीड़-भाड़ वाली जगहों या एकांत स्थानों को चिह्नित करते थे, जहां लोगों का ध्यान कम होता था। इसके बाद, मोटरसाइकिल या स्कूटी पर सवार होकर वे उन व्यक्तियों को निशाना बनाते थे, जो सड़क पर चलते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे होते थे। चपलता के साथ मोबाइल छीनकर वे तेजी से मौके से फरार हो जाते थे। छीने गए मोबाइल फोनों को बाद में काले बाजार में बेच दिया जाता था। गिरफ्तारी के समय भी ये अभियुक्त चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में थे।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों में से दीपांशु, चाँद मोहम्मद और कुनाल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ चोरी, छिनैती, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। कुनाल यादव और ललित कुमार के खिलाफ भी हालिया मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई
लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों पर अंकुश लगेगा। पुलिस बरामद मोबाइल फोनों के मालिकों का पता लगाने और अन्य संभावित अपराधों की जांच में जुटी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *