नोएडा: सेक्टर 31 में छठ पूजा महोत्सव: हजारों श्रद्धालुओं ने दी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
छठ घाट को तोरण, पताकाओं और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिसमें गंगाजल और गुलाब की पंखुड़ियों ने विशेष आकर्षण जोड़ा। महोत्सव में छठी मैया के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कई व्रती दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट पहुंचे। अर्घ्य अर्पण के बाद नामचीन गायकों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा, “छठ पूजा प्रकृति प्रेम का अनूठा पर्व है, जो यह संदेश देता है कि जो अस्त होता है, उसका उदय भी होता है। यह एकमात्र त्योहार है जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है।”कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, अशोक चौहान, संयोजक अर्जुन प्रजापति, सुधीर राय, कैप्टन विकास गुप्ता, मदन चौहान, अविनाश सिंह, तरुण कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, सुशील पाल, मंगल ठाकुर, मयंक सिंह, डिंपल आनंद, साधु मकवाना, किश्वर, किशन प्रजापति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामुदायिक एकता का शानदार उदाहरण रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *