ब्रेकिंग न्यूज़: गौतमबुद्ध नगर में मतदाता सूची ठीक करने 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाएंगे, 7 फरवरी, 2026 तक नई सूची होगी जारी

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतम बुद्ध नगर में मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट करने का बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। इसका मकसद है कि हर योग्य व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में हो, गलत या पुरानी जानकारी सुधार ली जाए और जो लोग अब वोट देने के हकदार नहीं हैं, उनका नाम हट जाए।
जिला अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सभी तैयारियां और ट्रेनिंग पूरी हो जाएंगी। उसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी हर घर जाएंगे। वे एक फॉर्म देंगे, उसमें नाम, पता, उम्र जैसी जानकारी भरने में मदद करेंगे और भरा हुआ फॉर्म वापस लेंगे।इसके बाद 5 से 8 दिसंबर तक सारी जानकारी को कंप्यूटर में डाला जाएगा और 9 दिसंबर को नई लिस्ट का ड्राफ्ट सबके सामने आएगा।
अगर कोई गलती दिखे या नाम जुड़वाना हो तो 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक शिकायत या आवेदन किया जा सकता है। सभी शिकायतों का जवाब 31 जनवरी तक दे दिया जाएगा।अंत में 7 फरवरी 2026 को पूरी तरह साफ-सुथरी और अपडेटेड वोटर लिस्ट सबके लिए जारी कर दी जाएगी।अगर घर पर बीएलओ न आए तो आप खुद भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, भरकर फोटो और आईडी के साथ ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट है voters.eci.gov.in।
जिला अधिकारी ने सभी से कहा है कि थोड़ा समय निकालकर अपनी जानकारी चेक करें, फॉर्म भरें और इस काम में मदद करें। इससे हमारी वोटर लिस्ट मजबूत बनेगी और हर योग्य व्यक्ति को वोट डालने का हक मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *